ऑटो सेक्टर में मारुती सुजुकी का उत्पादन बढ़ा

by GoNews Desk 4 years ago Views 6947

Maruti shows Uptick in Production
कम मांग के चलते मारुती सुजुकी ने नौ महीनों के लिए उत्पादन कम करने के बाद नवंबर में अपने उत्पादन में अब 4.33 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है। मारुति सुजुकी ने कहा कि कंपनी ने नवंबर में 1.41 लाख यूनिट्स का उत्पादन किया, जबकि नवंबर 2018 में 1.35 लाख यूनिट्स का उत्पादन हुआ था।

ऑटो सेक्टर में मंदी के मारे लोगों के लिए मारुति अच्छी ख़बर लाई है। मारूति का यात्री वाहनों का उत्पादन नवंबर महीने में 3.67 फ़ीसदी बढ़त के साथ 1.39 लाख यूनिट हो गया जबकि नवंबर 2018 में 1.34 लाख यूनिट का उत्पादन हुआ था.


इनमें विटारा ब्रेज़ा, एर्टिगा और एस-क्रॉस जैसे यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन पिछले साल 23,038 यूनिट था जो 18 प्रतिशत बढ़कर 27,187 यूनिट्स हो गया है. मिड-साइज़ सेडान Ciaz ने पिछले साल नवंबर में 1,460 यूनिट्स का उत्पादन किया था जबकि नवंबर 2019 में यह बढकर 1,830 यूनिट हो गया है.

वीडियो देखिये

लाइट कमर्शियल वाहन सुपर कैरी का उत्पादन पिछले साल नवंबर में 1,797 यूनिट्स के मुक़ाबले बढ़कर 2,750 यूनिट्स हो गया है। हालांकि, ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी सेगमेंट कारों का उत्पादन पिछले साल की 30,129 यूनिट्स के मुक़ाबले घटकर 24,052 यूनिट्स रह गया है.

कुल मिला कर लगातार 9 महीनों से चल रही मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड की मंदी का असर कम होता दिख रहा है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed