फरवरी में खुदरा महंगाई दर घटकर हुई 6.58 %, औधोगिक उत्पादन वृद्धि दर अभी भी सुस्त

by Rahul Gautam 4 years ago Views 1476

Retail inflation fell to 6.58% in February, indust
खाने-पीने की चीज़ों की कीमतों में आई गिरावट के चलते फरवरी महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.58 फीसदी पर आ गई है। जनवरी महीने में यह दर 7.59 फीसदी थी, जो कि मई 2014 से अबतक का उच्चतम स्तर था। साल 2019 फरवरी में खुदरा महंगाई दर 2.57 फीसदी थी। 

केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय के मुताबिक खाद्य पदार्थो की महंगाई फरवरी महीने में गिरकर 10.31 फीसदी के आंकड़े पर आ गई। इससे पहले जनवरी माह में यही दर 13.63 फीसदी थी जिसकी सबसे बड़ी वजह थी सब्जियों के आसमान छूते दाम।  


इसके अलावा औधोगिक उत्पादन वृद्धि दर जनवरी महीने में 2 फीसदी तक पहुंच गई। एक साल पहले इसी महीने में ये दर 1.6 फीसदी थी। आंकड़े दर्शाते हैं कि इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के कमज़ोर प्रदर्शन से औधोगिक उत्पादन वृद्धि दर सुस्त पड़ी हुई है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed