सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर 39,872 पर बंद, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेज़ी से संभला बाजार

by Rahul Gautam 4 years ago Views 1369

Sensex rises 137 points to close at 39,872, market
दिनभर की उठापटक के बाद सेंसेक्स सोमवार को 137 अंक चढ़कर 39,872 पर बंद हुआ। सोमवार को सबसे ज्यादा बढ़त बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और धातु के शेयर्स में देखी गयी। शनिवार को बजट पेश होते ही सेंसेक्स 1000 अंक तक लुढ़का था और अंत में 708 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

शनिवार की ज़बरदस्त गिरावट के बाद सोमवार को 137 अंको के बढ़त के बाद 39,872 पर बंद हुआ। बाजार में तेज़ी का कारण मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पिछले 8 सालो में के सबसे अच्छे आंकड़े बीते जनवरी महीने में दर्ज़ होना है। बजट को लेकर बाजार खुश नहीं है। निवेशकों को उम्मीद थी की सरकार गिरती अर्थव्यवस्था के लिए कुछ बड़े फैसले का एलान करेगी जोकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण से ग़ायब रहे।    


जहा बीएसई सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर 39,872 पर बंद हुआ, वहीं निफ़्टी 50 46 अंक चढ़कर 11,708 पर बंद हुआ। बात करे अगर निफ्टी की तो सबसे ज्यादा तेज़ी एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो और ब्रिटानिया के शेयर में देखी गई, वहीं भारती इंफ्राटेल, आईटीसी, यस बैंक, टीसीएस और गेल में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।

वीडियो देखिये

शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट के बाद सेंसेक्स में ज़बरदस्त गिरावट देखी गई थी। शनिवार को रियल्टी सेक्टर 7.82 फीसदी, कैपिटल गुड्स में 4.79 फीसदी, औद्योगिक सेक्टर में 3.94 फीसदी, फाइनेंस में 3.8 फीसदी, बैंकिंग सेक्टर 3.2 फीसदी, पावर सेक्टर 2.99 फीसदी, आयल एंड गैस 2.59 फीसदी, ऑटो सेक्टर 2.47 फीसदी, एनर्जी 2.33 फीसदी,  कंज़्यूमर गुड्स 2.25 फीसदी और हेल्थ केयर सेक्टर में 1.60 फीसदी की गिरावट दर्ज़ हुई।    

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed