CBSE ने जारी किया 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग़्ज़ाम की तारीख़

by GoNews Desk 4 years ago Views 1347

CBSE releases dates for 10th, 12th
सीबीएसई ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स के लिए डेटशीट जारी कर दी।  डेटशीट के मुताबिक 10वीं और 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगे और दोनों का पहला पेपर वोकेशनल सब्जेक्टस का होगा।

10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स के लिए मंगलवार को सीबीएसई ने डेटशीट जारी कर दी।  cbse.nic.in पर सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी की है। सीबीएसई की तरफ से जारी डेटशीट के मुताबिक 10वीं और 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगे और दोनों का पहला पेपर वोकेशनल सब्जेक्टस का है।


वहीं 10वीं का मेन सब्जेक्टस का पहला एग्जाम 26 फरवरी और 12वीं का मेन सब्जेक्टस का पहला एग्जाम 27 फरवरी  को होगा। 10वीं के एग्जाम्स जहां 20 मार्च तक चलेंगे, वहीं 12वीं के एग्जाम्स 30 मार्च 2020 को खत्‍म होंगे।

वीडियो देखिये

एग्जाम पहले की ही तरह तीन घंटे का होगा। Answer sheet सुबह 10 बजे दी जाएगी और 10 बजकर 15 मिनट पर Question Paper दिया जाएगा। सीबीएसई के मुताबिक 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्टस मई के पहले हफ्ते तक जारी किए जाएंगे।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed