दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 10 जुलाई से होने वाली परीक्षा को अगस्त तक के लिए टाला

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 2685

Delhi University postponed exam from July 10 to Au
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 10 जुलाई से होने वाली फाइनल ईयर की परीक्षा अगस्त तक के लिए टाल दी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए परीक्षाएं कराना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

इससे पहले डीयू का ओपन बुक एग्जाम 1 जुलाई से होने वाला था, लेकिन यूनिवर्सिटी ने परीक्षा को 10 दिन के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया था. यूनिवर्सिटी ने 10 जुलाई से परीक्षाएं दोबारा करने का फैसला किया था और उसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया था.


बता दें की दिल्ली यूनिवर्सिटी के ओपन बुक एग्जाम वाले फैसले पर छात्र और शिक्षक मिलकर विरोध कर रहे थे और इसको एक गलत फैसला बता रहे थे। इन परीक्षाओं को लेकर फैसला पूरी तरह साफ़ नहीं था और आखिर में यूनिवर्सिटी ने दिल्ली में बिगड़ते हालात को देखते हुए इन्हे अभी के लिए ना कराने का फैसला लिया है।

कोरोना की वजह से पूरा एजुकेशन सेक्टर काफी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और अलग अलग तरह से बच्चों को पढ़ाई का नुक्सान उठाना पड़ रहा है। सरकारें और संस्थान नए नए तरीके अपना रहे है लेकिन अभी तक इसका कोई ठोस विकल्प नहीं आ पाया है जिससे पढ़ाई जारी रखी जा सके।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed