TRAI के नए ऑर्डर से परेशान करीब 20 मिलियन दर्शकों ने DTH हटवाया

by Lalita Kashyap 4 years ago Views 5744

20 MILLION DTH VIEWERS QUIT THEIR CONNECTIONS DUE
TRAI की तरफ से लागू किये गए नए टैरिफ आर्डर की वजह से दर्शकों के टीवी का बिल बढ़ गया है। और यही कारण है की, करीब 20 मिलियन दर्शकों ने अपने घरों से DTH सर्विस को हटवा दिया है।टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक DTH के एक्टिव सब्सक्राइबर्स की संख्या में कमी देखने को मिली है।

साल 2019 के पहले क्वार्टर में DTH के 72.44 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे जिसमे 25% की गिरावट हुई और साल के दूसरे क्वार्टर में इनकी संख्या 54.26 मिलियन रह गई।इसका सबसे बड़ा और पहला कारण का TRAI का नया आर्डर जो अप्रैल से लागू किया गया।  


इस आर्डर के तहत दर्शक अपने पसंदीदा चैनल के लिए पैसे देंगे ताकि उनका बिल कम हो जाये लेकिन ऐसा नहीं हुआ। CARE RATINGS की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के बिल में 25% तक उछाल देखा गया है।     

दूसरा कारण है बढ़ते ओ टी टी प्लेटफॉर्म्स, जो दर्शकों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हुए है। सस्ते इंटरनेट और मोबाइल की वजह से दर्शकों के पास काफी विकल्प है जहाँ वे अपने पसंदीदा वीडिओज़ देख सकते है। अगर ऐसे में टीवी का बिल बढ़ता है तो दर्शकों का DTH सर्विस का बंद करना लाज़मी है। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed