गोवा में 50वें इंटरनेश्नल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंड़िया की शुरुआत हुई

by Lalita Kashyap 4 years ago Views 4835

50th International Film Festival of India begins i
गोवा में 20 नवंबर को 50वें इंटरनेश्नल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंड़िया की शुरुआत हो चुकी है। एशिया के सबसे पुराने फिल्म फेस्टिवल का भव्य उद्धघाटन अभिताभ बच्चन और सुपर स्टार रजनीकांत द्वारा किया गया। इस पूरे समारोह को बॉलीबुड निर्देशक करन जोहर होस्ट कर रहे है।

सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और गोवा के मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सांवत के साथ कई अन्य बड़े राजनेता इसमें शामिल हुए। पहली बार गोवा आर्ट कालेज से 200 छात्र भी इस समारोह का हिस्सा बने हैं। इस फेस्टिवल में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर परिकर के गोवा में इंटरनेश्नल फिल्म फेस्टिवल को बढ़ावा देने के योगदान को याद करते हुए, उनपर एक शार्ट फ़िल्म दिखाई गई।


इसी के साथ बॉलीबुड़ के 13 बड़े कलाकारों की यादग़ार फिल्में दिखाकर सिनेमा जगत में उनके योगदान को याद किया जाएगा। जिनमें मृनल सेन, काद़र ख़ान, वीरु देवगन, गिरिश कर्नाड, एमजे राधाकृष्णनन जैसे कलाक़ार शामिल हैं।

वीडियो देखिये

ओपनिंग डे पर Goran Paskaljevic द्वारा निर्देशित इटेलियन फ़िल्म Despite The Fog को दिखाया गया और फ्रेंच अभिनेत्री Isabelle Huppert को लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा शंकर महादेवन और उनके बैंड ने मिलकर फ्यूज़न म्यूज़िक पर्फ़ॉर्मन्स से फ़ेस्टिवल का आग़ाज़ किया।

फ़िल्म समारोह अठायिस नवम्बर तक चलेगा। जिसमें देश विदेश की करीब 200 फ़िल्में दिखाई जाएँगी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed