टीवी की तुलना में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ज़्यादा देखे जा रहे हैं विज्ञापन

by Lalita Kashyap 4 years ago Views 4834

Ads are seen more on digital platforms than on TV
CII Big Picture Summit 2019 में पेश की गई BCG यानी Boston Consulting Group की रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में टीवी के मुकाबले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ज़्यादा विज्ञापन देखे जाते हैं।रिपोर्ट के मुताबिक टीवी पर विज्ञापन के समय 55 फीसदी दर्शक विज्ञापन देखने की बजाय चैनल बदल देते हैं, सिर्फ 45 फीसदी दर्शक ही इन विज्ञापनों को देखते हैं। 

वहीं दूसरी तरफ मोबाइल पर वीडियोज़ देखने वाले 62 फिसदी दर्शक इन विज्ञापनों को देखते हैं। यानी मोबाइल पर विज्ञापन देखने वाले दर्शकों की संख्या ज़्यादा हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया की साल दर साल डिजिटल वीडियोज़ की व्युअरशिप में बढ़त देखी गई है।


वीडियो देखिये

साल 2017 में ये 14 फीसदी थी जो साल 2018 में बढ़ कर 16 फीसदी हो गई और साल 2019 में इसमें 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसी के साथ डिजिटल वीडियोज़ को देखने के लिए किये जाने वाले खर्च में भी बढ़त देखी गई है। साल 2017 में ये 6 फीसदी था जो साल 2018 में 8 फीसदी हो गया वहीं साल 2019 में और बढ़ कर 10 फीसदी तक पहुँच गया।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed