दुनिया के 100 देशों में Apple Tv Plus लॉंच

by Lalita Kashyap 4 years ago Views 3991

Apple TV Plus launches in 100 countries of the wor
नेटफ्लिक्स, अमेज़न, हॉटस्टार के बाद अब apple ने भी अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस एप्पल टीवी प्लस लॉन्च कर दी है. 1 नवंबर को इसे दुनियाभर के 100 देशों में एकसाथ लांच किया गया है।

अब I Phone का इस्तेमाल करने वाले लोग एप्पल टीवी प्लस देख सकते है। और जिनके पास आईफोन नहीं हैं, वे सफारी, क्रोम या firefox जैसे browsers पर इसे देख सकते हैं। शुरुआती सात दिनों के लिए एप्पल ने इसका ट्रायल मुफ्त कर दिया है लेकिन बाद में $5 प्रति महीने दे कर इस प्लेटफार्म को एक्सेस किया जा सकता है.


एप्पल ने कहा कि कि 10 सितम्बर के बाद I Phone खरीदने वालों को एप्पल टीवी का पूरे साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इससे पहले अमेज़न प्राइम वीडियो भी ये strategy अपना चुकी है। भारत में प्राइम वीडियोज़ के लांच पर दर्शकों को एक महीने तक का फ्री ट्रायल दिया गया था।

वीडियो देखिये

एप्पल टीवी प्लस पर the morning show, for all mankind, dickinson aur godflame  शोज़ के साथ अन्य कई शोज उपलब्ध है। एप्पल का कहना है कि आगे चलकर इस प्लेटफार्म पर दर्शकों को खबर, ट्रेलर्स और रेवियुज़ भी देखने को मिलेंगे। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed