अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर आएगा डॉल्बी साउंड का मज़ा

by Lalita Kashyap 4 years ago Views 5947

Dolby sound will now be fun on OTT platforms
बहुत जल्द, मोबाइल पर वीडियोज़ देखने का मज़ा दुगना होने वाला है। मतलब ये, कि अब डॉल्बी कंपनी अपनी साउंड टेक्नोलॉजी नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम जैसे ओ टी टी प्लेटफॉर्म्स पर लाने वाली है।   

अब दर्शक मोबाइल फ़ोन पर ही सिनेमा हॉल का मज़ा ले सकेंगे। दरससल, अमेरिकन कंपनी 'डॉल्बी' अब अपनी विज़ुअल और साउंड टेक्नोलॉजी ओ टी टी प्लेटफॉर्म्स को देने की तैयारी कर रही है। इसके बाद आप अपने मोबाइल पर वीडियोज़ देखते वक़्त 3D साउंड का आनंद ले सकते है।


फ़िलहाल, इस डील में शामिल हुआ है Eros Now जहाँ बाजीराओ मस्तानी, मनमर्ज़ियाँ और एक्शन जैक्सन जैसी फिल्में डॉल्बी अट्मॉस में उपलब्ध है। डॉल्बी भारत में अब तक 500 डॉल्बी अट्मॉस स्क्रीन्स इनस्टॉल कर चूका है। Eros Now के साथ डॉल्बी ने अपनी साउंड टेक्नोलॉजी का प्रस्ताव नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, वूट, सन नेक्स्ट और यप्प टीवी के सामने भी रखा है।  

फ़िलहाल, ऐसी 10 स्ट्रीमिंग सर्विसेज है जिनमें डॉल्बी विज़न में वीडियोज़ को दिखाया जाता है जिनमें नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और एप्पल टीवी प्लस के साथ अन्य कई प्लेटफार्म शामिल है और अब इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको डॉल्बी अट्मॉस का अनुभव भी होगा।

मीडिया में  ख़बरों के मुताबिक, डॉल्बी के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज केडिआ ने कहा की भारत में मोबाइल फ़ोन मनोरंजन का केंद्र बनते जा रहे है, ऐसे में वो दर्शकों को फ़ोन पर ही सिनेमा का अनुभव देने की कोशिश कर रहे है। 

BCG यानी Boston Consulting Group की रिपोर्ट में बताया गया है कि  भारत में पिछले दो सालों में डिजिटल वीडियोज़ की खपत 2 गुना बढ़ गई है। डिजिटल वीडियोज़ पर एक दिन में बिताया जाने वाला समय बढ़ कर 24 मिनट हो गया है जो पहले 11 मिनट था।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed