Statista: स्ट्रीमिंग सर्विस के यूज़र्स और रेवेन्यू में हर साल बढ़त

by Lalita Kashyap 4 years ago Views 5181

Every year increase in streaming service users and
स्ट्रीमिंग सर्विस के यूज़र्स और रेवेन्यू में हर साल बढ़त देखी गई है। Statista के आंकड़ों के मुताबिक आने वाले सालों में भी इसमें बढ़त आने का अनुमान है।      

दुनिया भर में साल दर साल वीडियो स्ट्रीमिंग इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। साल 2018 में इन यूज़र्स की संख्या पहली बार 1 बिलियन से ज़्यादा हुई और ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है की साल 2019 के अंत तक ये संख्या 1.06 बिलियन तक पहुँच जाएगी और साल 2023 तक 1.23 बिलियन।   


इसी के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री के सालाना रेवेन्यू में भी बढ़त देखी गई है। साल 2018 में ये रेवेन्यू 22.9 बिलियन था। ऐसा अनुमान है की साल 2019 के अंत तक इस इंडस्ट्री का सालाना रेवेनुए 24.8 बिलियन डॉलर हो जायेगा और साल 2023 में 28.1 बिलियन डॉलर।

वीडियो देखिये

स्ट्रीमिंग सर्विसेज के रेवेन्यू के मामले में पहले पांच देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है अमेरिका जहाँ इस सर्विस का रेवेन्यू है 11. 4 बिलियन डॉलर , उसके बाद है चीन जहाँ इसका है रेवेन्यू 1.78 बिलियन डॉलर, 1.40 बिलियन डॉलर रेवेन्यू के साथ है जापान, फिर 980 मिलियन डॉलर के साथ जर्मनी और पांचवे नंबर पर है UK जहाँ इसका रेवेन्यू 975 मिलियन डॉलर रहा।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed