कोरोनाकाल में विश्व सिनेमा का ऑनलाइन फेस्टिवल ‘वी आर वन’ शुरू

by GoNews Desk 3 years ago Views 112968

Global Film Festival 'We Are One' begins Amid Coro
कोरोना महामारी के चलते दुनियाभर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम रद्द हो रहे हैं लेकिन इसी दौर में नए रास्ते भी बन रहे हैं. दुनियाभर में फिल्म फेस्टिवल क्यूरेट करने वाले दिग्गज समूहों ने एकजुट होकर वर्ल्ड सिनेमा का ऑनलाइन फेस्टिवल शुरू किया है.

वी आर वन नामक नाम का यह फिल्म फेस्टिवल 29 मई से शुरू होकर 7 जून तक चलेगा जिसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है. www.youtube.com/weareone पर जाकर विश्व सिनेमा की तमाम शानदार फिल्में मुफ्त में देख सकते हैं. इस ऑनलाइन फेस्टिवल का पूरा शेड्यूल इसकी वेबसाइट www.weareoneglobalfestival.com के ज़रिए भी जाना जा सकता है. सिनेमा प्रेमी अपनी पसंद की फिल्मों की स्क्रीनिंग की टाइमिंग वेबसाइट से देख सकते हैं.

दुनियाभर में फिल्म समारोह करवाने वाले 20 से अधिक समूह इस ऑनलाइन फेस्टिवल के लिए एक साथ आए हैं.

  • फिल्म एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फिल्म फेस्टिवल
  • बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
  • बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल
  • कान्स फिल्म फेस्टिवल
  • गुडलाजारा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
  •  इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एंड अवार्ड्स मकाओ (आईएफएफएएम)
  •  जेरूसलम फेस्टिवल
  •  मुंबई फिल्म फेस्टिवल द्वारा क्यूरेटेड प्रोग्रामिंग की सुविधा होगी। (MAMI)
  •  कार्लोवी वैरी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
  •  लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल
  • माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
  • न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल
  •  रॉटरडैम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFR)
  •  सैन सेबेस्टियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
  •  साराजोवो फिल्म फेस्टिवल
  •  सनडांस फिल्म फेस्टिवल
  •  सिडनी फिल्म फेस्टिवल
  •  टोक्यो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
  •  टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
  •  ट्रिबेका फिल्म महोत्सव
  •  वेनिस फिल्म महोत्सव

कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में सभी बड़े प्रोग्राम टाले जा रहे हैं या फिर उन्हें रद्द किया जा रहा है. हालांकि संकट के इसी दौर से नए रास्ते भी बन रहे हैं. जिन फिल्म महोत्सवों में हिस्सा लेने के लिए सिनेमा प्रेमियों में होड़ मची रहती थी, कोरोना काल में आज वही ढेर सारी फिल्में लेकर ख़ुद हाज़िर हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस फेस्टिवल से होने वाली कमाई कोरोना महामारी के लिए दान की जाएगी.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed