Hollywood फिल्म 'Joker' की अबतक की कमाई 995 मिलियन डॉलर

by Lalita Kashyap 4 years ago Views 5825

Hollywood movie 'Joker' grosses $ 995 million so f
2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई फिल्म 'जोकर' की कलेक्शन दुनियाभर में एक बिलियन डॉलर होने वाली है। इतनी कमाई करने वाली इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.  

Todd Phillips के निर्देशन में बनी फिल्म 'जोकर' पूरी दुनिया में एक बिलियन डॉलर की कमाई करने वाली है। ऐसा कर यह फिल्म दुनियाभर में इतनी कमाई करने वाली पहली R Rated यानी अडल्ट फिल्म बन जाएगी। ये फिल्म एक बिलियन डॉलर से ज़्यादा की कमाई करने वाली वार्नर ब्रदर्स की चौथी फिल्म होगी, वो भी सिर्फ 55 मिलियन डॉलर की लागत के साथ। फ़िलहाल पहले नंबर पर 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म Aquaman है, जिसने दुनियाभर में 1.148 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। इस फिल्म को बनाने की कुल लागत 160 मिलियन डॉलर थी। दूसरे नंबर पर है 2008 में रिलीज हुई फिल्म “The Dark Knight” जिसकी कलेक्शन 1.005 बिलियन डॉलर रही। फिल्म की कुल लागत 185 मिलियन डॉलर थी।


तीसरे नंबर पर है 2012 में आई फिल्म “The Dark Knight Rises” जिसकी कलेक्शन रही 1. 081 बिलियन डॉलर और इसे बनाने की कुल लागत 250 मिलियन डॉलर थी।       

Joaquin Phoenix स्टारर यह फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी और वेबसाइट बॉक्स ऑफिस मोजो के मुताबिक जोकर ने अब एक 995 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। भारत में डिटेक्टिव कॉमिक्स पर बनी ये अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

जोकर भारत के साथ-साथ Argentina, Italy, Mexico, Russia और spain को मिलाकर 33 देशों में अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली DC Comics की फिल्म बन गई है। बता दें कि यह फिल्म अभी चीन में रिलीज़ नहीं हुई है, जो फिल्म का सबसे बड़ा बाज़ार है। फिलहाल भारत की पूरी फिल्म इंडस्ट्री का बाज़ार 2.2 बिलियन डॉलर है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed