तापसी पन्नू की फिल्म 'सांड की आंख' राजस्थान में टैक्स फ्री

by Lalita Kashyap 4 years ago Views 5997

Taapsee Pannu's film 'Sand ki aankh' in Rajasthan
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आँख रिलीज़ होने से पहले ही सुर्ख़ियों में है। ये फिल्म हरियाणा की उन दो बुज़ुर्ग औरतों चंद्रो और प्रकाशी की ज़िंदगी पर बनी है जिन्होंने 60 साल की उम्र में शूटिंग शुरू की और देखते ही देखते कई शूटिंग कॉम्पटीशन में मेडल जीत लिए.

मज़बूत महिला क़िरदारों पर बनी इस फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएमओ राजस्थान ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांड की आँख फिल्म को राज्य में स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स में छूट देने का फैसला किया है। 


इससे पहले उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के घर पर इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। उन्होंने इस फिल्म की खूब तारीफ की और पूरी टीम को बधाई दी. इस दौरान वेंकैया नायडू न सिर्फ एक्टर तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर से मिले बल्कि इस क़िरदार को असल ज़िंदगी में जीने वाली चंद्रो और प्रकाशी से भी मुलाक़ात की.

वीडियो देखिये

सांड की आंख 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी लेकिन इससे पहले हो रही चर्चा से तापसी पन्नू बेहद ख़ुश हैं. फिल्म के टैक्स फ्री होने पर उन्होंने ट्वीट कर राजस्थान सरकार को शुक्रिया कहा है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed