Monthly Active Users की संख्या के साथ-साथ Hotstar का घाटा भी बढ़ा

by Lalita Kashyap 4 years ago Views 2926

The loss of Hotstar increased along with the numbe
भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेज़ॉन प्राइम के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. स्टार इंडिया की कंपनी हॉटस्टार 30 करोड़ मंथली एक्टिव यूज़र्स के साथ सबसे आगे है. हॉट स्टार के यूज़र्स और इसके रेवेन्यू में साल दर साल इज़ाफ़ा हो रहा है लेकिन इसके बावजूद कंपनी मुनाफा कमाने की बजाय घाटे में है. ख़र्च बढ़ने की वजह से वित्त वर्ष 2019 में हॉटस्टार का घाटा भी 42.50 फ़ीसदी तक बढ़ गया है।

वित्त वर्ष 2018 में कंपनी ने 571.5 करोड़ रुपये की कमाई की जो वित्त वर्ष 2019 में बढ़कर 1112.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. मगर वित्त वर्ष 2018 में कंपनी का कुल खर्च 965.7 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2019 में बढ़ कर 1677.51 करोड़ रुपये हो गया। यानी कमाई के मुक़ाबले हॉटस्टार के खर्च बढ़ता गया और घाटा तक़रीबन 554.38 करोड़ पहुंच गया. वित्त वर्ष 2018 में यह घाटा 389 करोड़ रुपये था.


वहीं दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स यूज़र्स के मामले में हॉटस्टार से पीछे है लेकिन वह मुनाफ़े में रही है. वित्त वर्ष 2019 में नेटफ्लिक्स को 5.1 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है. सवाल यह है कि ओटीटी की दुनिया का सबसे बड़ा प्लेयर हॉटस्टार अब इस घाटे की भरपाई कैसे करेगा.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed