ऑड-ईवन का छठा दिन, अब तक 2600 से ज्यादा गाड़ियों के चालान कटे

by Deepak Pokharia 4 years ago Views 1137

AIR QUALITY REMAINS IN ‘VERY POOR’ ZONE DAY 6 OF O
प्रदूषण की गंभीर स्थिति से जूझ रही दिल्ली में सोमवार से शुरू हुई ऑड-ईवन योजना के छठे दिन शनिवार को दिल्ली की सड़कों पर ऑड नंबर की गाड़ियां ही चलेंगी। शुक्रवार को ऑड-ईवन योजना के पांचवें दिन नियम तोड़ने पर 532 गाड़ियों के चार-चार हज़ार रुपए के चालान काटे गए।

पिछले पांच दिन में ऑड-ईवन में अब तक 2600 से ज्यादा गाड़ियों के चालान काटे जा चुके हैं। सोमवार से शुरू हुई ऑड-ईवन योजना के पहले दिन 271, दूसरे दिन 562, तीसरे दिन 709 और चौथे दिन 694 गाड़ियों के चालान कटे थे। इस बीच दिल्ली सरकार ने ऑड ईवन को लेकर दो दिन की छूट दी है।


वीडियो देखें:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर 11 और 12 नवंबर को ऑड ईवन लागू नहीं होगा। उधर शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब है और कई इलाकों का Air quality INDEX 300 के ऊपर है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed