पटाखे जलाने से पर्यावरण पर क्या असर पड़ता है?

by Arushi Pundir 4 years ago Views 2225

How does burning firecrackers affect the environme
दिल्ली/NCR में Pollution लगातार ख़राब स्थिति में जा रहा है. दिवाली के दौरान बढ़ने वाले Pollution में पटाखों का भी काफ़ी बड़ा और अहम योगदान है. Chest Research Foundation Pune और  Interdisciplinary School of Health Sciences Pune की Study के मुताबिक पटाखों से होने वाले Pollution का सबसे बुरा असर PM2.5 पर पड़ता है.

दिवाली के मौके पर फोड़े जाने वाले पटाखों में सबसे ज्यादा Pollution, Snake Tablet से होता है. सिर्फ दस सैंकड में जल जाने वाली Snake Tablet से 464 Ciggrates के बराबर धुंआ फैलता है. जबकि इससे हवा में मौजूद PM2.5 के Level को  64,500 Micrograms Per Cubic Meter तक बढ़ा देता है.


पटाखों की सबसे छोटी लड़ी से 277 Ciggrates बराबार धुआं फैलता है वहीं इससे PM2.5 का level 38,540 Micrograms Per Cubic Meter तक बढ़ जाता है. Pulpul के जलाने से 208 Ciggrates जितना धुंआ फैलता है वहीं इससे PM2.5 का Level 29,950 Micrograms Per Cubic Meter तक बढ़ता है. Fuljhadi से फैलने वाला धुंआ 74 ciggarettes के बराबर होता है और PM2.5 के level को 10,390 Micrograms Per Cubic Meter तक बढ़ा देता है.

Chakri से 68 CiggratesPM2.5 का level 9,490 Micrograms Per Cubic Meter और अनार से निकलने वाला धुंआ 34 Ciggratesके बराबर है जबकि इससे PM2.5 का level 4,860 Micrograms Per Cubic Meter तक बढ़ता है. 1 Ciggrates से निकलने वाला धुऐं से PM2.5 का Level 50m3 तक होता है.

हालांकि भारत में बढ़ते Pollution के बाद से PM 2.5 का Standard level 60 Micrograms Per Cubic Meter तक बताया गया है.. जबकि WHO के पैमानों के मुताबिक PM 2.5 का सबसे न्यूनतम standard level 25 Micrograms Per Cubic Meter है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed