पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से खराब हो रही है दिल्ली की हवा, प्रदूषण Poor Category में पहुंचा: मौसम विभाग

by Arushi Pundir 4 years ago Views 1055

SIGNS NOT GOOD FOR DELHI AIR QUALITY UP AHEAD
दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण poor category में रहा। मौसम विभाग का कहना है कि हवा के रुख में अचानक बदलाव और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से उठ रहा धुआं दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता ख़राब कर रहा है। पड़ोसी राज्यों से 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के दिल्ली की तरफ बढ़ने की वजह से दिल्ली की हवा में प्रदूषम के कण PM2.5 और PM10 का स्तर बढ़ रहा है।

सोमवार को दिल्ली के जिन इलाकों का Air quality Index Poor category में रहा उनमें IIT Delhi में PM 10 211 और PM2.5 293 पर दर्ज किया गया। मथुरा रोड़ का PM 10 208 और PM2.5 246 पर रहा। दिल्ली यूनिवर्सिटी का PM 10 151 और PM2.5 201पर, और INDIRA GANDHI INTERNATIONAL AIRPORT पर PM10 188 और PM2.5 266 स्तर पर रहे। Noida में PM10 184 और PM2.5 247 रहा।


वहीं दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में प्रदूषण very poor category में है। सोमवार सुबह यहां का PM10 244 और PM2.5 344 पर रहा। central pollution control board के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की अब तक 3000 घटनाएं हो चुकी हैं। जबकि पिछले साल सितंबर तक ऐसी 2600 घटनाएं हुई थी। 25 सितंबर के बाद से पराली जलाने का सिलसिला तेज़ी से बढ़ा है हालांकि पराली जलाने पर दिल्ली/NCR के पड़ोसी राज्यों में पाबंदी है, लेकिन फिर भी इनका सिलसिला थम नहीं रहा है। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed