कोरोना वायरस: WHO ने अब टिक-टॉक एप के ज़रिये लोगों को जागरुक किया

by Rumana Alvi 4 years ago Views 114433

CORONAVIRUS: WHO TAKES TO TIKTOK
कोरोनावायरस के खतरे से दुनियाभर के लोगों को जागरुक करने के लिए WHO ने अब टिक-टॉक एप ज्वाइन किया हैं। जहां वो वीडियो के जरिए कोरोनावायर के संक्रमण से बचने के तरीके बता रहे हैं।


टिक-टॉक एप पर वीडियों के जरिए लोगों को टिप्स देते ये है विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर्स, जिन्होंने कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे से लोगों को बचाने के लिए ये तरीका खोज निकाला हैं। इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि मास्क पहने सावधानी बरतनें समेत कई और तौर तरीको को बाखूबी बताया जा रहा हैं।


वीडियो देखिये

WHO के टिक टॉक पर अकाउंट बनाते ही 1 लाख से ज्यादा फालोअर्स और 80 हजार से ज्यादा लाइक्ल मिल चुके हैं। Who ने टीक-टॉक पर आने पर कहा कि हम लोग टिक टॉक पर आ चुके हैं और यहां भी हम आपको विश्वसनीय और वक्त पर सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह देते रहेंगे।

जाहिर है दुनियाभर के लोगों में कोरोनावायरस का डर बना हुआ हैं और इसकी चपेट में आने से 3 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वही 80 हजार लोग इसकी चपेट में हैं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed