आतंकी हमले में बाल-बाल बचे अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति, 24 की मौत

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 4752

President of Afghanistan narrowly escapes terroris
अफ़ग़ानिस्तान के परवान प्रांत में एक चुनावी रैली में धमाका होने से कम से कम 24 लोगों की मौत हुई है जबकि 31 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हो गए हैं. इस चुनावी रैली को अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी संबोधित करने वाले थे और धमाके के वक़्त वो वहां मौजूद थे. हालांकि उनके प्रवक्ता हामिद अजीज़ ने साफ़ किया है कि इस हमले में उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति चुनावों की तैयारी चल रही ही है और यह रैली राजधानी क़ाबुल के उत्तरी इलाक़े के परवान प्रांत में हो रही थी. अभी तक इस हमले की किसी चरमपंथी संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि माना जा रहा है कि इसके पीछे तालिबान या इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों की भूमिका हो सकती है. पहली नज़र में इसे एक आत्मघाती हमला बताया गया है.


इसके अलावा राजधानी क़ाबुल में भी एक आतंकी हमला हुआ है जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हमले की भी अभी तक किसी संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed