अब जन्म के आधार पर नहीं मिलेगी अमेरिका की नागरिकता, ट्रंप ने की खत्म करने की पेशकश

by GoNews Desk 4 years ago Views 3429

TRUMP LOOKS TO CHANGE CITIZENSHIP BY BIRTH RIGHTS
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जन्म के आधार पर मिलने वाली नागरिकता के अधिकार को खत्म करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में वो गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

बता दें कि साल 2016 में ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था, कि वो मूलरुप से अमेरिकी निवासी ना होने वाले बच्चे की जन्म के आधार पर मिलने वाली नागरिकता का अधिकार खत्म कर देंगे।


जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं हैं, उन बच्चों के लिए 1868 में अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन में  देश की नागरिकता देने की गारंटी दी गई है और इसी के तहत वहां पैदा होने वाले बच्चे को वहां की नागरिकता आसानी से मिल जाती है।

ये भी पढ़ें- डेनमार्क के प्रधानमंत्री से नाखुश ट्रंप ने, डेनमार्क की यात्रा रद्द की

2018 में आई होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में, 50,802 भारतीयों ने संयुक्त राज्य की नागरिकता ली थी। साल 2016 में ये संख्या 46,188 थी और साल 2015 में 42,213 भारतीयों ने नागरिकता ली थी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed