भारत की 11 यूनिवर्सिटी टाइम्स हायर एजुकेशन की रैंकिग में

by Rumana Alvi 4 years ago Views 2001

11 universities of India included in the 2020 rank
हाल ही में जारी टाइम्स हायर एजुकेशन की 2020 रैंकिग में शामिल दुनियाभर की उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों में सौ यूनिवर्सिटी में भारत की 11 यूनिवर्सिटी ने अपनी जगह बनाई है। कौन सी है ये यूनिवर्सिटी आईये आपको दिखाते हैं।


दुनियाभर के 47 देशों में शामिल 100 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में भारत की 11 यूनिवर्सिटी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही, हाल ही में जारी टाइम्स हायर एजुकेशन की तरफ से उभरती अर्थव्यवस्थाएं विश्वविघालय रैंकिग 2020 में ये बात सामने आई हैं।


इस लिस्ट में बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस 16 वें नंबर पर हैं। इसके बाद 32 वें नंबर पर आईआईटी खड़गपुर 34 वें नंबर पर आईआईटी बॉम्बे हैं। आईआईटी मद्रास 63 वें नंबर पर हैं। दुनियाभर के उभरते अर्थव्यवस्था वाले देशों के 533 विश्विघालयों को इसमें शामिल किया गया था।

देखिये भारत की यूनिवर्सिटीज़ की रैंकिंग वाली लिस्ट:- 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed