जून के पहले हफ्ते में 1537 मौतें, अब तक सात हज़ार से ज़्यादा जाने गईं

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1336

1537 deaths in the first week of June, more than s
कोरोनावायरस का संक्रमण हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 9 हज़ार 983 मामले देशभर में सामने आए हैं और इस दौरान 206 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2 लाख 56 हज़ार 611 हो गई है जबकि मौत का आंकड़ा 7 हज़ार के ऊपर पहुंच गया है.

लॉकडाउन का चौथा चरण ख़त्म हुए एक हफ्ता गुज़र चुका है लेकिन संक्रमण के मामले घटने की बजाय बढ़ते जा रहे हैं. जून का पहला हफ्ता ख़तरनाक साबित हुआ है. पहले हफ्ते में देशभर में 57 हज़ार 905 मामले मिले हैं और इस इन सात दिनों में 1537 लोगों की मौत हुई है.


वीडियो देखिए

जिस रफ़्तार से मरीज़ों के मामले बढ़ रहे हैं, अगले तीन दिन में यूके और स्पेन पीछे छूट सकते हैं और भारत कोरोना प्रभावित देशों की तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच सकता है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed