कोरोना से 2,549 मौतें, महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा 1000 के करीब पहुंचा तो गुजरात में 566 की मौत

by Ankush Choubey 3 years ago Views 2234

2,549 deaths from Corona, the death toll in Mahara
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 78,000 के पार पहुंच गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 2500 से ज्यादा हो गया है। 14 मई सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 78,003 हो गई है और कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 49,219 है। जबकि अब तक 2549 लोग अपनी जान गवां चुके है वहीं 26,234 लोग ठीक भी हो गए है।


देश में सबसे ज्यादा 975 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, यहां 25,922 मामले आए हैं जबकि 5547 लोग ठीक भी हुए हैं।

गुजरात में अब तक 566 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 3562 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ो की संख्या 9267 है ।

मध्य प्रदेश में 232 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 4173 है और 2004 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में अब तक 207 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 702 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ो की संख्या 2290 है।

राजस्थान में 121 लोगों की मौत हुई है यहां कुल 4328 मामले दर्ज हुए हैं और 2459 मरीज़ ठीक हुए हैं।


वीडियो देखिए

दिल्ली  में अब तक 106 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 2858 ठीक भी हुए है, यहां कुल 7998 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

उत्तर प्रदेश में 83 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 3729 मामले दर्ज हुए हैं और 1902 मरीज़ ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में अब तक 64 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 2176 ठीक भी हुए है, यहां कुल 9227 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

आंध्र प्रदेश में 47 लोगों की मौत हुई है, आंध्र प्रदेश में कुल 2137 मामले सामने आए हैं जबकि 1142 लोग ठीक भी हुए हैं।

तेलंगाना में अब तक 34 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 940 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1367 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

कर्नाटक में 33 मौतें हुई हैं, जबकि 451 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 959 है।

पंजाब  में 32 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 1924 मामले दर्ज हुए हैं और 200 लोग ठीक हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर में अब तक 11 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 466 ठीक भी हुए है, यहां कुल 971 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

हरियाणा में 11 मौतें हुई हैं, जबकि 418 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 793 है।

बिहार में अब तक 7 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 388 ठीक भी हुए है यहां कुल 940 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

केरल में चार मौतें हुई हैं, केरल में 534 मरीज़ कोरोना से संक्रमित है और अब तक 490 में लोग डिस्चार्ज भी हुए है।

ओडिशा, केन्द्र-शासित प्रदेश चंडीगढ़ और झारखन्ड में तीन-तीन मौतें हो चुकी हैं। ओडिशा में 538, चंडीगढ़ में 187 और  झारखंड में 173 मरीज़ कोरोना से संक्रमित है, जबकि ओडिशा में 143, चंडीगढ़ में 28 और झारखंड में 79 डिस्चार्ज भी हुए है।

असम और हिमाचल प्रदेश अब तक दो-दो लोग अपनी जान गवां चुके है। असम में 80 और हिमाचल प्रदेश में 66 मरीज़ कोरोना से संक्रमित है, जबकि असम और हिमाचल प्रदेश में 39-39 लोग ठीक भी हुए है।

इसके आलावा उत्तराखंड, मेघालय और केन्द्र-शासित प्रदेश पुडुचेर्री में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई हैं।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ो के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed