24 घंटे में रिकॉर्ड 465 मौतें और लगभग 16 हज़ार संक्रमित मरीज़ मिले

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 2217

A record 465 deaths and about 16 thousand infected
कोरोनावायरस का संक्रमण देश में बेक़ाबू हो गया है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 465 लोगों की मौत इस वायरस की चपेट में आने से हुई जबकि लगभग 16 हज़ार नए मरीज़ मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 4 लाख 56 हज़ार 183 हो गई है जबकि 14 हज़ार 476 लोग अब तक मारे जा चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1 लाख 83 हज़ार 22 हो गई है.

राजधानी दिल्ली में हालात तेज़ी से बिगड़ रहे हैं जहां मरीज़ों की संख्या 66 हज़ार के ऊपर पहुंच गई है. केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के तालमेल से कोविड केयर सेंटर की क्षमता बढ़ाई जा रही है और पैरामिलिट्री के डॉक्टर और नर्सों को तैनात किया जा रहा है. देश के जिन पांच राज्यों में कोरोना के मरीज़ सबसे ज़्यादा हैं, उनमें महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं.


वीडियो देखिए

इस बीच देशभर में कोरोना की जांच बढ़ाई जा रही है. आईसीएमआर के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2 लाख 15 हज़ार 195 लोगों की कोरोना जांच हुई जबकि कुल जांच का आंकड़ा 73 लाख के ऊपर पहुंच गया है. कहा जा रहा है कि अगर जांच की क्षमता पहले ही बढ़ा दी गई होती तो संक्रमण पर कुछ हद तक क़ाबू पाया जा सकता था.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed