सीमा पार से गोलीबारी में एक जवान शहीद, सीज़फायर तोड़ने के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी

by GoNews Desk 3 years ago Views 1506

A soldier martyred in cross-border firing, huge in
जम्मू-कश्मीर से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बीच भीषण गोलीबारी चल रही है. अब राजौरी के नौशेरा सेक्टर में तड़के 3:30 बजे से जारी गोलीबारी के बीच एक भारतीय सैनिक की मौत हो गई.

इस महीने पुंछ और राजौरी में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में चार जवान शहीद हो चुके हैं. इससे पहले राजौरी में 4 जून और 10 जून को दो जवान शहीद हुए थे. इसके बाद 14 जून को पुंछ जिले में एक जवान शहीद हुआ था.


सरकारी आंकड़े बताते हैं कि इस साल 10 जून तक पाकिस्तान की ओर से 2027 बार सीज़फ़ायर का उल्लंघन किया गया. इस दौरान 80 से 120 एमएम के मोर्टार दागे गए, तोप से गोले बरसाए गए और स्नाइपर का भी इस्तेमाल हुआ.

वीडियो देखिए

अप्रैल और मई में गोलीबारी के 30 बड़े मामले दर्ज किए गए. संसद में पेश हुए आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीज़फायर उल्लंघन के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. आंकड़े बताते हैं कि साल 2017 में 881, 2018 में 2140 और 2019 में 3168 मामले दर्ज किए गए. वहीं 2020 फरवरी तक 646 मामले सामने आए थे. इस साल अप्रैल, मई और जून में गोलीबारी के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed