तीसरे दिन भी कोरोना के लगभग 10 हज़ार मरीज़ मिले, मौतें सात हज़ार के क़रीब

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1637

about 10 thousand patients of Corona were found in
कोरोनावायरस का संक्रमण हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 9 हज़ार 971 मरीज़ मिले और 287 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2 लाख 46 हज़ार पहुंच गई है जबकि मौत का आंकड़ा सात हज़ार के क़रीब पहुंच चुका है.

एक जून को देशभर में आठ हज़ार से ज़्यादा मरीज़ मिले थे और तबसे संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. तीन दिन से लगातार 10 हज़ार कोरोना मरीज़ मिले हैं और जून का महीना अब तक सबसे ख़तरनाक साबित हो रहा है.


राजधानी दिल्ली में हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. दिल्ली सरकार की ओर से गठित पांच सदस्यीय एक समिति ने कहा है कि जून के आख़िर तक दिल्ली में कोरोना मरीज़ों की संख्या एक लाख तक पहुंचने की आशंका है. फिलहाल दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या 219 हो गई है. उत्तरी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में हालात सबसे ज़्यादा ख़राब हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed