24 घंटे में लगभग 10 हज़ार नए मरीज़ मिले, कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 6018

About 10,000 new patients were found in 24 hours,
पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 9 हज़ार 851 नए मरीज़ मिले हैं और 273 मौतें हुई हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2 लाख 26 हज़ार के पार पहुंच गई है जबकि मौत का आंकड़ा 6 हज़ार 348 दर्ज किया गया है. वहीं एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1 लाख 10 हज़ार 960 दर्ज की गई है.

वीडियो देखिए


संक्रमण फैलने के मामले में जून का महीना सबसे घातक साबित रहा है. महज़ चार दिन में 36 हज़ार नए मरीज़ मिले हैं और एक हज़ार से ज़्यादा मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक जून को संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1 लाख 90 हज़ार 535 थी और मौत का आंकड़ा 5 हज़ार 394 था. अब संक्रमण की संख्या 2 लाख 26 हज़ार 770 हो गई है जबकि 6 हज़ार 348 हो गया है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed