आज से चलेंगी स्पेशल एसी ट्रेनें, देखिए रेलवे की गाइडलाइन और ट्रेन का टाइम टेबल

by GoNews Desk 3 years ago Views 1437

AC trains will be running from today, see railway'
कोरोना महामारी के दौरान देश में आंशिक रूप से ट्रेन परिचालन शुरू कर दी गई है। रेल मंत्रालय ने 12 मई यानि आज से देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख शहरों के लिए 15 जोड़ी ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है। इनमें से कुछ ट्रेनें हर दिन चलेंगी तो कुछ सप्ताह में दो दिन और कुछ साप्ताहिक हैं। 

बता दें कि शुरू की जा रही सभी ट्रेनों में केवल एसी बोगियां होंगी और इसका किराया राजधानी ट्रेन जितना वसूला जाएगा। इसके लिए रेलवे ने 11 मई से बुकिंग सेवा शुरू कर दी है। ये स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी के लिए चलेंगी।


हालांकि लॉकडाउन के बीच इन स्पेशल ट्रेनों में केवल ऑनलाइन बुक की गई टिकटों पर ही यात्रा की जा सकती है। इसके लिए सात दिन पहले एडवांस बुकिंग की सुविधा दी गई है।

इसके अलावा...

  • स्पेशल ट्रेन में सिर्फ थर्ड एसी और फर्स्ट एसी कोच होंगे।
  • यात्रियों को अपना खाना खुद लाना होगा, ट्रेन में पानी मिलेगा जिसका आपको भुगतान करना होगा।
  • यात्रियों को ट्रेन के समय से डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना अनिवार्य है।
  • रेलवे की तरफ से कंबल और तकिया नहीं दी जाएगी, अपनी व्यवस्था खुद करें।
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ स्टेशन पहुंचने से पहले फेस कवर या मास्क लगाना अनिवार्य।
  • केवल कंफर्म टिकट पर ही यात्रा कर सकते हैं।
  • गंतव्य पर पहुंचने के बाद यात्रियों को हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
  • प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी।
देखिए ट्रेन का टाइम टेबल

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed