सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ कोरोना नहीं स्वाइन फ्लू है बड़ा ख़तरा

by Abhishek Kaushik 4 years ago Views 6300

According to government data, there is no major th
भारत समेत दुनियाभर में भी कोरोना वायरस से डर का माहौल है। मीडिया, सरकार और एजेंसियों का सारा ध्यान कोरोना वायरस से निपटने पर है। लेकिन क्या सिर्फ कोरोना वायरस ही सबसे बड़ा ख़तरा है? सरकार के अपने आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो महीनों में ही स्वाइन फ्लू के 1,469 मामले सामने आए हैं, जिसमें 28 लोगों ने इससे जान गंवाई। जबकि कोरोना वायरस के केवल 90 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। 

दुनिया के 122 मुल्कों में फ़ैल चुके कोरोना वायरस से भारत भी अछूता नहीं है। भारत में भी हाल के दिनों में इसके मामले बढ़कर 90 हो गए और दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 


इस बीमारी के डर के चलते तमाम मीडिया संस्थान, सरकार और एजेंसियों का सारा ध्यान कोरोना वायरस पर है। लेकिन सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ साल 2020 के 1 मार्च तक ही यानि पिछले 60 दिनों में स्वाइन फ्लू के 1,469 मामले सामने आए, जिसमें 28 लोगों को इससे जान गंवाई। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संसद में पेश आंकड़े बताते हैं कि साल 2017 में स्वाइन फ्लू के कुल 38,811 मामले सामने आए और 2,270 लोग इससे मारे गए। वहीं साल 2018 में इसके 15,266 मामले सामने आए और 1,128 लोगों की जान गई। आंकड़ा साल 2019 में बढ़कर 28,798 हुआ हालांकि मरने वालों की संख्या कुछ कम होकर 1,218 रही। साल 2020 में 1 मार्च तक स्वाइन फ्लू के कुल 1,469 मामले सामने आए, जिसमें 28 लोग जान गंवा चुके हैं।

वीडियो देखिए

इसके अलावा WHO के आँकड़ों के मुताबिक अगर आपकी उमर 50 वर्ष से कम है तो आप पर कोरोना वाइरस के संक्रमण का ख़तरा सिर्फ़ 1.2 फीसदी है। आंकड़ों से साफ़ है कि स्वाइन फ्लू अभी भी एक बड़ा ख़तरा है। हालांकि ये भी सही है कि कोरोना की वैक्सीन अभी तक नहीं बनी है और ये काफी तेज़ी से फैल रहा है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed