जानिए राज्यों में कोरोनावायरस की हालिया स्थिति

by Ankush Choubey 3 years ago Views 2937

Across the country, 872 people died from corona, 3
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।  27 अप्रैल सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 27,892 पहुंच गई है और कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 20,835 है। जबकि अब तक 872 लोग अपनी जान गवां चुके है वहीं 6184 लोग ठीक भी हो गए है।

देश में सबसे ज्यादा 342 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 8068 मामले आए हैं, वहीं 1076 लोग ठीक भी हुए हैं।


गुजरात में अब तक 151 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गावं चुके हैं जबकि 313 डिस्चार्ज हुए हैं और यहाँ कुल मरीज़ो की संख्या 3301 है।

मध्य प्रदेश में 103 मौतें हुई है, जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 2096 है और 302 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

दिल्ली में 54 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 2918 मामले दर्ज हुए हैं और 877 मरीज़ ठीक हुए हैं।

वीडियो देखिए

राजस्थान में अब तक 33 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 518 ठीक भी हुए है, यहां कुल 2185 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 1097 मामले दर्ज हुए हैं और 231 मरीज़ ठीक हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में 29 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 1868 है और 289 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

तेलंगाना में अब तक 26 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 253 ठीक भी हुए है, यहां कुल 984 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

तमिलनाडु में  24 लोगों की मौत हुई है, तमिलनाडु में कुल 1885 मामले सामने आए हैं जबकि 1020 लोग ठीक भी हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में अब तक 20 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 105 ठीक भी हुए है, यहां कुल 649 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

कर्नाटक में 19 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 503 मामले दर्ज हुए हैं और 182 लोग ठीक हुए हैं।

पंजाब में 18 मौतें हुई हैं जबकि 71 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 313 है।

जम्मू-कश्मीर में अब तक 6 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 137 ठीक भी हुए है, यहां कुल 523 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

केरल में 4 मौतें हुई हैं जबकि 338 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 458 है।

हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन मौतें हुई हैं, हरियाणा में 289 और झारखंड में 82 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। हरियाणा अब तक 176 में लोग ठीक भी हुए हैं जबकि झारखंड में 13 मरीज़ ठीक हुए है ।

बिहार में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 274 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 56 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

इसके आलावा ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई हैं।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ो के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed