एडहॉक टीचर्स पर गाज गिरना शुरू, मध्यप्रदेश में 106 शिक्षकों की नौकरी गई

by Ankush Choubey 3 years ago Views 2133

Adhoc teachers start falling, 106 teachers get job
देशभर में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय कोरोना महामारी के चलते बंद हैं लेकिन इसकी गाज एडहॉक शिक्षकों पर गिरना शुरू हो गई है. बीजेपी शासित राज्य मध्यप्रदेश में ऐसे ही 106 एडहॉक शिक्षकों की नौकरी चली गई जो भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पढ़ा रहे थे.

लॉकडाउन की वजह से नौकरी गंवाने से परेशान शिक्षक सड़कों पर नहीं उतर सकते लेकिन अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. एडहॉक शिक्षकों का दावा है कि 20 मार्च को श्रम मंत्रालय और 15 अप्रैल को एआईसीटीई ने साफ़ तौर पर कहा था कि कोई भी संस्थान ना तनख़्वाह रोकेंगे और ना ही कर्मचारियों को नौकरी से निकालेंगे लेकिन इसके बावजूद आरजीपीवी के 106 एडहॉक अस्सिस्टेंट प्रोफेसरों की नौकरी चली गई. शिक्षक अब घर बैठकर ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.


आरजीपीवी में ऑनलाइन क्लासेज़ चल रही हैं. निकाले गए शिक्षकों ने कहा कि इसका असर छात्रों के भविष्य पर भी पड़ना तय है. मध्यप्रदेश में आरजीपीवी में तकरीबन 140 एडहॉक शिक्षक हैं जिनमें से106 की नौकरी जा चुकी है. माना जा रहा है कि बाक़ी शिक्षक भी जल्द ही नौकरी से बाहर कर दिए जाएंगे.

वीडियो देखिये 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed