अफ़ग़ानिस्तान: बकरीद के लिए बाज़ार में जमा भीड़ पर फिदायीन हमला, 17 की मौत

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1163

Afghanistan: 17 killed in fidayeen attack on mob g
अफ़ग़ानिस्तान के लोगर प्रांत में हुए एक आतंकवादी हमले में कम से कम 17 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 21 लोग ज़ख़्मी हुए हैं. हमला भीड़-भाड़ वाले बाज़ार में उस वक़्त हुआ जब लोग बकरीद के लिए ख़रीदारी कर रहे थे.

बकरीद के चलते अफ़ग़ानिस्तान की सरकार और तालिबान के बीच तीन दिन के संघर्ष विराम का ऐलान हुआ था लेकिन संघर्ष विराम लागू होने के कुछ ही घंटे पहले यह हमला हुआ है. हालांकि तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने इस महले में उनके संगठन की भूमिका ख़ारिज की है.


लोगन प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता दीदार लवांग ने कहा कि यह एक फिदायीन हमला था. कार में विस्फोटक रखकर आमलोगों को निशाना बनाया गया. लोगन पुलिस के प्रवक्ता शाहपुर अहमदज़ई ने कहा कि इस हमले में अफ़ग़ानी सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया है जो सूबे की राजधानी पुल-ए-अलन में सुरक्षा के लिए जमा हुए थे. इसमें नागरिकों के मारे जाने की भी आशंका है.

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी का कहना है कि फरवरी में तालिबान और अमेरिका के बीच समझौता होने के बाद से 3 हज़ार 560 अफ़ग़ानी जवान मारे जा चुके हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed