इस्तीफा देने के बाद बोले फडणवीस- कुर्सी बंटवारे को लेकर शिवसेना के साथ कभी कोई डील नहीं

by GoNews Desk 4 years ago Views 2661

After resigning from the post of CM, Fadnavis said
महाराष्ट्र में सरकार बनाने की सारी कोशिशें फेल होने के बाद देवेंद्र फणनवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया. इस्तीफ़े के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की और शिवसेना पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़े लेकिन नतीजों के बाद 50-50 फॉर्म्यूले के तहत सीएम की कुर्सी मांगी गई जबकि ऐसी कोई डील नहीं हुई थी.

प्रेस कांफ्रेंस में शिवसेना पर जमकर बरसे देवेंद्र फणनवीस ने कहा कि पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ जिस तरह की बयानबाज़ी की गई, ऐसा विरोधी दलों ने भी नहीं किया. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उद्धव ठाकरे को अपने आसपास के लोगों को समझाना चाहिए.


देवेंद्र फणनवीस फिलहाल महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे लेकिन उनके इस्तीफ़े से राज्य में सरकार बनाने का मामला लंबा खिंच गया है 0135. वहीं देवेंद्र फणनवीस के हमले से बैकफुट पर आई शिवसेना ने साफ़ किया कि उसने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित के ख़िलाफ़ कोई बयानबाज़ी नहीं की है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed