दिल्ली में एयर क्वालिटी का स्तर 500 के क़रीब पहुंचा, घुटन शुरू

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 1477

Air quality level reaches near 500 in Delhi, suffo
दिल्ली एनसीआर की हवा एक बार फिर ज़हरीली होने लगी है. सोमवार की सुबह दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स लगभग 500 के स्तर पर पहुंच गया और घुटन महसूस होने लगी.

सोमवार की सुबह 10 बजे द्वारका के सेक्टर आठ में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 495 अंक रिकॉर्ड किया गया जोकि ख़तरनाक स्तर है.


इसी तरह रोहिणी के शहीद सुखदेव कॉलजे ऑफ बिज़नेस स्टडीज़ में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 370 रिकॉर्ड किया गया.

वज़ीरपुर के दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजिनियरिंग में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 333 अंक रिकॉर्ड किया गया जबकि आनंद विहार में इसका स्तर 325 अंक रहा.

ग़ाज़ियाबाद के संजय नगर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 500 के स्तर के ऊपर पहुंच गया. यहां एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 525 अंक रिकॉर्ड किया गया.

नोएडा की भी हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. यहां सेक्टर 125 में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 409 रिकॉर्ड किया गया.

फ़रीदबाद में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 216 अंक रिकॉर्ड किया गया लेकिन स्वास्थ्य के लिए यह स्तर भी ख़तरनाक है.

इसी तरह गुड़गांव में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 182 अंक दर्ज हुआ लेकिन ये हवा भी सांस लेने लायक़ नहीं है.

हाल के कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर के लोगों साफ़ हवा मिल रही थी और एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 100 अंक के नीचे था लेकिन अब ये बढ़ता जा रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले वक़्त में दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed