कोरोना वायरस का नया केन्द्र बना अमेरिका, भारत में 850 से ज़्यादा मामले

by GoNews Desk 4 years ago Views 11130

America becomes new center of corona virus, Over 8
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। भारत में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। केरल में 39 नए मामले सामने आने के बाद भारत में अब संक्रमित मरीज़ों की संख्या 850 को पार कर चुकी है। इनमें से 73 मरीज़ डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि 19 की मौत हुई है।  

चीन के वुहान शहर से निकले इस जानलेवा वायरस का नया केंद्र अब अमेरिका है। संक्रमित मरीज़ों की संख्या के मामले में अमेरिका चीन से आगे निकल गया है। यहां कुल मरीज़ों की संख्या 85,700 से ज़्यादा हो गई है जबकि मौत का आंकड़ा 1,300 से ज़्यादा दर्ज किया गया है।

  • चीन में इस वायरस से 81 हज़ार 340 मरीज़ों की पहचान हुई। यहां मरने वालों का आंकड़ा 3,292 है।
  • कोरोनावायरस से सबसे ज़्यादा मौतें अभी तक इटली में हुई हैं। आंकड़ों के मुताबिक इटली में 8,215 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीज़ों की संख्या 80,589 है। 
  • स्पेन का हाल भी इटली जैसा हो गया है। यहां अब तक 4,800 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीज़ों की संख्या 64,000 के पार पहुँच गई है।
  • जर्मनी में मरीज़ों की संख्या 47,000 से ज़्यादा रिकॉर्ड की गई है जबकि 280 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
  • ईरान में अब तक 2,300 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 32 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं।

अगर दक्षिण एशियाई देशों की बात करें तो संक्रमित मरीज़ों के मामले में पाकिस्तान पहले नंबर पर है। यहां मरीज़ों की संख्या 1200 का आंकड़ा पार कर चुकी है। 850 से अधिक मामलों के साथ भारत दूसरे नंबर पर है। वहीं श्रीलंका में 106, अफ़ग़ानिस्तान में 94, मयांमार में 5, नेपाल-भूटान में 3-3 मामले सामने आए हैं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed