2014 में बीजेपी मेरे आंदोलन की वजह से सत्ता में पहुंची - अन्ना हजारे

by Rahul Gautam 4 years ago Views 4430

BJP reached power in 2014 because of my agitation:
2011 के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से सुर्ख़ियों में आए अन्ना हज़ारे ने बीजेपी पर सनसनीखेज़ आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता तक पहुंचने के लिए बीजेपी ने 2011 के आंदोलनों में उनका इस्तेमाल किया था. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर लोगों को गुमराह करने और देश को तानाशाही की तरफ ले जाने का भी आरोप लगाया।

2011 के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से सुर्ख़ियों में आए अन्ना हज़ारे लोकपाल की नियुक्ति के लिए अपने गांव रालेगण सिद्धि में एक बार फिर भूख हड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र की सत्ता तक पहुंचने के लिए बीजेपी ने उनका इस्तेमाल किया. अन्ना ने कहा, ‘हां, बीजेपी ने 2014 में मेरा इस्तेमाल किया। सब जानते हैं कि लोकपाल के लिए मेरे द्वारा आंदोलन से बीजेपी सत्ता में पहुंची और आम आदमी पार्टी भी। अब मेरे मन में उनको लेकर सम्मान नहीं बचा है।'


अन्ना हज़ारे ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लोगों को गुमराह कर रही है और देश को तानाशाही की तरफ ले जा रही है। उन्होंने देवेंद्र फड़वनीस वाली पिछली महाराष्ट्र सरकार पर 5 साल केवल झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘आखिर कब तक झूठ बोलेंगे। सरकार ने लोगों को केवल निराश किया है। राज्य सरकार का दावा कि मेरी 90 परसेंट मांगों को मान लिया है, यह भी झूठ है।’ 

वीडियो देखिये

अन्ना हज़ारे ने कहा कि जिन लोगों ने 2011 में उनके आंदोलनों का फ़ायदा उठाया, अब वे उनकी मांगों से मुंह फेर चुके हैं और उन्हें पूरा करने के लिए कुछ नहीं किया है। अन्ना हज़ारे का ये बयान उनके अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के छठवें दिन आया है। अन्ना ने धमकी भी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वो अपना पद्म भूषण सम्मान भी लौटा देंगे. 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed