हरियाणा में बीजेपी का खराब प्रदर्शन, सुभाष बराला ने दिया प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

by GoNews Desk 4 years ago Views 1576

BJP's poor performance in Haryana, Subhash Barla r
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिये वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रूझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना 158 सीटों पर आगे हैं जिसमें पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी को 27 सीटों का नुकसान होता नज़र आ रहा है। वहीं हरियाणा में बीजेपी  40 सीटों के साथ आगे है और यहां बीजेपी को फिलहाल 7 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।

वहीं हरियाणा में बीजेपी फिलहाल 36 सीटों के साथ आगे है और कांग्रेस 34 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर लीड कर रही है। जेजेपी फिलहाल 10 सीटों से आगे हैं।


इसी बीच हरियाणा से एक बड़ी खबर आ रही है कि हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने सुभाष बराला को फटकार लगाई थी, जिससे सुभाष बराला नाराज़ चल रहे थे। बराला हरियाणा विधानसभा चुनाव में टोहना सीट से मैदान में थे और वो जेजेपी के उम्मीदवार देवेंद्र सिंस से अभी पीछे चल रहे हैं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed