बिहार में कोरोना के मामलों में उछाल, सिवान, बेगूसराय और नवादा ज़िले की सीमाएं सील

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 3181

Bounce in Corona cases in Bihar, borders of Siwan,
बिहार में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी होने से राज्य सरकार की चुनौती बढ़ गई है. महज़ 24 घंटे में 21 नए मरीज़ों के सामने आने के बाद सिवान, बेगूसराय और नवादा ज़िले को सील कर दिया गया है. इसके अलावा कई अन्य ज़िलों में पाबंदियां सख़्त कर दी गई हैं.

राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि नए मामले मिलने के बाद सिवान, बेगूसराय और नवादा को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इन ज़िलों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. लोगों को एक घर से दूसरे घर में नहीं जाने दिया जा रहा है.


बिहार में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले सिवान ज़िले में मिले हैं जहां अब तक 31 पॉज़िटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 18 लोग एक ही परिवार के हैं. इस परिवार का एक सदस्य हाल ही में ओमान से लौट था जिसके बाद परिवार में संक्रमण फैल गया.

इसी तरह बेगूसराय में दो मरीज़ों का पता चलने के बाद ज़िले की सीमा सील कर दी गई है. नवादा शहर और उसके आस-पास का तीन किलोमीटर का इलाक़ा भी सील किया गया है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed