CAA: नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ नाटक करवाने वाले स्कूल पर देशद्रोह का केस दर्ज 

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 1584

CAA: Treason case registered against school for pr
बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक के एक स्कूल में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ नाटक का मंचन करवाने पर स्कूल और स्कूल प्रबंधन पर देशaniद्रोह और शांति भंग करने का मुक़दमा दर्ज हुआ है. शाहीन इंटरनेशनल नाम का यह स्कूल कर्नाटक के बीदर ज़िले में है.  

यह मुक़दमा नीलेश नाम के एक शख़्स की शिक़ायत पर दर्ज हुआ है जिसका आरोप है कि नाटक के ज़रिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है. नाटक में यह भी दिखाया गया है कि अगर नागरिकता संशोधन क़ानून लागू हुआ तो अल्पसंख्यक मुसलमान देश छोड़ने के लिए मजबूर कर दिए जाएंगे. 


वहीं शाहीन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन ने कहा है कि नाटक कक्षा चार के बच्चों ने इस क़ानून के मद्देनज़र देश के मौजूदा हालात को बताने के लिए किया था. आईपीसी की धारा-124A और 504 के तहत केस दर्ज करने के बाद पुलिस स्कूल प्रबंधन और बच्चों को प्रताड़ित कर रही है. बीदर पुलिस इस सिलसिले में बच्चों से भी पूछताछ कर रही है. 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed