केंद्र सरकार की किसानों के लिए आमदनी में मदद नाकाफी

by GoNews Desk 3 years ago Views 1498

Central Government's Insufficient help to farmers
केंद्र सरकार ने किसानों की मदद के लिए खरीफ की फसलों के एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की है। सरकार के अनुसार धान की फसल पर एमएसपी 53 रूपये बढ़ाई गई है। इसके बाद किसान एक क्विंटल धान 1,815 रूपये की बजाए 1,868 रूपये में बेच सकेंगे।

इसपर सरकार का दावा है कि एमएसपी में की गई बढ़ोत्तरी से किसानों को कम से कम 50 फीसदी ज़्यादा आमदनी होगी। लेकिन ऑल इंडिया किसान सभा का कहना है कि धान पर बढ़ाई गई एमएसपी पिछले साल की तुलना में 3 फीसदी से भी कम है। किसानों के लिए तय की जाने वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने के लिए कई तरह के अंकों को मापा जाता है। लेकिन किसानों के अनुसार ये उससे भी काफी कम है। 


वहीं किसान संगठन स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर समय-दर-समय सड़कों पर उतरते रहे हैं। देखिए स्वामिनाथन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में सरकार को क्या सुझाव दिए, विस्तार से बता रही हैं गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा।

वीडियो देखिये 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed