I&B मंत्रालय ने स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ के लिये 'Negative' लिस्ट जारी की

by Lalita Kashyap 4 years ago Views 1350

Centre to issue ‘negative’ list to streaming sites
हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ओ टी टी प्लेटफॉर्म्स के लिए इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग मिनिस्ट्री बहुत जल्द एक 'नेगेटिव' लिस्ट जारी करने वाली है जिसमे इन स्ट्रीमिंग सर्विसेज को क्या नहीं करना है, ये बताया जायेगा। इस लिस्ट में भारत के नक़्शे को सही ढंग से दिखाने और महिलाओ को गलत तरीके से न दिखाने जैसी बातें शामिल होंगी।

इन प्लेटफॉर्म्स को news broadcasting standards authority की तर्ज़ पर एक सेल्फ रेगुलेटरी बॉडी भी तैयार करनी  होगी।ये बॉडी किसी भी तरह की pre censorship नहीं करेगी।    


हालाँकि, मिनिस्ट्री ने कहा की इसे सेंसरशिप के रूप में न देखा जाये, बल्कि इस लिस्ट के ज़रिये सिर्फ ये बताया जायेगा की क्या नहीं करना है।  

इससे पहले इसी साल, जनवरी के महीने में hotstar, voot, zee5, arre, sonyliv, ALT balaji, netflix और eros now ओ टी टी प्लेटफॉर्म्स ने इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तहत  self-regulatory Code of Best Practices को sign किया था।      

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed