दंतेवाड़ा में पुलिस कैंप का ग्रामीणों ने किया विरोध, बेकाबू होने पर पुलिस ने फायरिंग की

by GoNews Desk 4 years ago Views 1588

Naxalite Attack
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को ग्रामीणों ने नक्सलियों के कोर एरिया पोटाली में आर्म्ड फोर्स के पुलिस कैंप को लेकर  विरोध किया। आर्म्ड फोर्स का ये कैंप दो दिन पहले ही खुला  है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में मंगलवार को काफी संख्या में ग्रामीणों ने आर्म्ड फोर्स के पुलिस कैंप का विरोध किया। आर्म्ड फोर्स का ये कैंप नक्सलियों के कोर एरिया पोटाली में दो दिन पहले ही खुला  है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों के बेकाबू होने पर पुलिस ने टियर गैस और हवाई फायरिंग की।


उधर इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी से उनकी संस्कृति को खतरा है। वहीं पुलिस ने कहा कि नक्सलियों के दबाव में ग्रामीण इस पुलिस कैंप का विरोध कर रहे हैं। दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि जिन कारतूसों से फायरिंग की गई, उनसें सिर्फ आवाज़ होती है ताकि भीड़ को तितर-बितर किया जा सके।

साथ ही उन्होंने इस घटना में किसी भी ग्रामीण के घायल होने से भी इनकार किया है।

 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed