साइबर अटैक की कोशिश में चीन, गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया

by GoNews Desk 3 years ago Views 1709

China ready for cyber attack, Ministry of Home Aff
पिछले कुछ दिनों में साइबर अपराध के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। अब गृह मंत्रालय ने एडवाइज़री जारी कर कहा है की चीन, भारत पर साइबर अटैक की कोशिश में है। भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम ने ऐसे कई फ्रॉड ई-मेल पकड़े हैं जो चीन की साइबर फोर्स की तरफ से भेजे गए हैं।

गृह मंत्रालय का कहना है कि साइबर अपराधी कोरोना वायरस की टेस्टिंग वाले फ्रॉड मैसेज कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की ज़रूरत है। गृह मंत्रालय ने किसी तरह के ई-मेल, मैसेज, सोशल मीडिया, अपनी निजी जानकारी या बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स साझा नहीं करने की सलाह दी है।


ज़रूरी सूचना :-

  • किसी भी तरह के फ्रॉड मेल, मैसेज, सरकारी एजेंसी, राहत कार्य, कोरोना टेस्टिंग से जुड़े हो सकते है, कोई भी जानकारी किसी अनजान आदमी के साथ साझा ना करें।
  • सबसे ज़्यादा इस्तेमाल ‘ncov2019@gov.in’ नाम की ई-मेल आईडी का हो रहा है।
  • इसमें फ्री कोरोना जांच का दावा करते हुए दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।
  • कोविड-19 से जुड़े फ्रॉड ई-मेल, मैसेज 21 जून को पहली बार सामने आया था और करीब 20 लाख ई-मेल आईडी को निशाना बनाया गया है।
सावधानी बरतने की अपील :-

  • किसी भी मैसेज, सोशल मीडिया लिंक, ईमेल इत्यादि को ना खोलें।
  • किसी तरह के अनजान ई-मेल या मैसेज ना खोलें और हर बार पढ़ कर उसे जांचें।
  • अगर कोई ई-मेल फ्री कोरोना जांच, लकी ड्रॉ, कैश प्राइज़, जैसी चीज़ों वाला हो तो उसमें अपनी निजी जानकारी ना डालें।
  • अगर ऐसा कोई मैसेज जिसपर आपको संदेह है तो इसकी जानकारी incident@certin.org.in पर ई-मेल कर सूचित करें।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed