इतिहास रचते हुए स्पेसवॉक करने वाली पहली महिला जोड़ी बनीं क्रिस्टिना और जेसिका

by Rumana Alvi 4 years ago Views 1710

Christina and Jessica become the first female coup
अंतरिक्ष में पहली बार दो महिलाएं स्पेसवॉक करती नजर आयी. इससे पहले कभी ऐसा नही हुआ है कि  स्पेसवॉक के लिए सिर्फ महिलाएं गई हो. स्पेसवॉक की टीम में महिलाओं के साथ कोई पुरुष अतंरिक्ष यात्री मौजूद जरुर रहता था. स्पेसवॉक पर गई अतंरिक्ष यात्री क्रिस्टिना कोच और जेसिका मीर स्पेसवॉक करने वाली पहली महिलाएं बन गई है. दोनों से स्पेस में साढ़े पांच घंटे तक वॉक की.

वैसे तो इस मिशन की शुरुआत मार्च में ही हो जानी थी. लेकिन स्पेस एजेंसी नासा के पास कोई ऐसा सूट नहीं था जो महिला-पुरुष के कॉम्बिनेशन वाला हो एक ही आकार के सारे सूट थे. जिसे पहनकर अतंरिक्षयात्री अपना टॉस्क पूरा किये करते थे.


अभी तक हुई 420 स्पेसवॉक में पुरुष किसी ना किसी तरह नजर आते थे. अभी तक अंतरिक्ष में 15 महिलाओं वॉक किया है जो  किसी ना किसी पुरुष साथी के साथ ही नजर आई है. लेकिन इस बार हुई 421 वीं स्पेसवॉक में इतिहास रचते हुए पहलीबार सिर्फ महिलाओं ने वॉक की.

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद सभी चार पुरुष भीतर ही रहे. जबकि क्रिस्टीना और जेसिका बैटरी चार्जर बदलने के लिए अंतरिक्ष में चहलकदमी करती नजर आईं. बैटरी चार्जर उस वक्त खराब हो गया था, जब एक पुरुष सदस्य ने पिछले हफ्ते स्टेशन के बाहर नई बैटरियां लगाईं थीं. अंतरिक्ष स्टेशन वैसे तो सौर ऊर्जा से संचालित होता है. मगर, जब इसे सूरज की सीधी रोशनी नहीं मिल पाती है तो इसे बैटरियों की जरूरत होती है. ऐसे में अंतरिक्ष स्टेशन पर रहने वाले यात्री बैटरियों को नियंत्रित करते हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed