महाराष्ट्र लींचिंग मामले में सीआईडी जांच के आदेश

by GoNews Desk 3 years ago Views 2463

CID inquiry order in Maharashtra lynching case
पालघर में हुई लींचिंग मामले में महाराष्ट्र सरकार ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सीआईडी में आईजी लेवल के अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में 101 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्त में लिए गए आरोपियों में एक भी मुसलमान शामिल नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को मंत्री अनिल देशमुख ने फर्जी क़रार दिया है। उन्होंने कहा, “वीडियो में ‘ओेए बस’ की आवाज़ सुनाई दे रही है, जिसे ऑनलाइन सर्कुलेट करते हुए कुछ लोग ‘शोएब बस’ बता रहे हैं। इस वक्त सभी राज्य कोरोना से लड़ाई लड़ने में लगे हैं लेकिन कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में हैं।”


बता दें कि गुरुवार रात को महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लींचिंग की घटना सामने आई थी। ज़िले के गड़चिनचले गांव के ग्रामीणों ने तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि गांव में चोरों के घूमने की अफवाह थी। इस अफवाह की वजह से ग्रामीण, गांव की रखवाली कर रहे थे। 

इसी दौरान गांव में एक कार आई, जिसमें दो साधु और उनके ड्राइवर सवार थे। वे मुंबई से अपने मित्र के अंतिम संस्कार में शामिल होने सूरत जा रहे थे। गांव से गुज़रने के दौरान ग्रामीणों ने चोर समझकर उनपर पत्थरबाज़ी करना शुरू कर दिया और पीट-पीट कर तीनों लोगों की हत्या कर दी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed