दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंदिर के लिये डीडीए से मांगे 4-5 एकड़ ज़मीन

by GoNews Desk 4 years ago Views 1740

CM Kejriwal Proposes Land Swap To DDA
दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर को तोड़े जाने का मामला अब काफी बड़ा होता जा रहा है। गुरुवार को दिल्ली विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन मंदिर को तोड़े जाने का मुद्दा छाया रहा और विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ।

बाद में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि अगर मंदिर के लिए डीडीए 4-5 एकड़ जमीन दे दें, तो बदले में वो डीडीए को 100 एकड़ ज़मीन देंगे। वहीं केजरीवाल ने कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। साथ ही कहा कि ज़मीन मिली तो उनकी सरकार उसी जगह पर एक भव्‍य रविदास मंदिर बनवाएगी।


इससे पहले बुधवार को मंदिर को गिराए जाने के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए दलित समुदाय के लोगों ने पहले रामलीला मैदान में रैली की और फिर तुगलकाबाद पहुंचकर पत्थरबाजी और जमकर तोड़फोड़ की।

ये भी पढ़ें- संत रविदास की मंदिर तोड़े जाने पर दिल्ली के तुग़लकाबाद में तोड़फोड़

पत्थरबाजी में जहां कई पुलिसवाले घायल हुए, वहीं 100 से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुंचा गया। पुलिस ने इस मामले में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर समेत कई प्रदर्शकारियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद ही डीडीए ने 10 अगस्त 2019 को इस मंदिर को गिरा दिया था।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed