देश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़े, देखें पूरे आंकड़े

by Ankush Choubey 3 years ago Views 1617

Corona cases have increased rapidly in the country
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1 लाख़ 20 हज़ार के करीब पहुंच गई है। 22 मई सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 1,18,447 हो गई है और कुल एक्टिव मरीजों आंकड़ा अब 66,330 है। जबकि अब तक 3583 लोग अपनी जान गवां चुके है वहीं 48,533 लोग ठीक भी हो गए है।

देश में सबसे ज्यादा 1454 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 41,642 मामले आए हैं जबकि 11,726 लोग ठीक भी हुए हैं।

गुजरात में अब तक 773 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 5488 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ो की संख्या 12,905 है।

मध्य प्रदेश में 270 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 5981 है और 2843 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में अब तक 259 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 1193 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ो की संख्या 3197 है।

दिल्ली में 194 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 11,659 मामले दर्ज हुए हैं और 5567 मरीज़ ठीक हुए हैं।

राजस्थान  में अब तक 151 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 3485 ठीक भी हुए है, यहां कुल 6227 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

उत्तर प्रदेश में 138 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 5515 मामले दर्ज हुए हैं और 3204 मरीज़ ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में अब तक 94 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 6282 ठीक भी हुए है, यहां कुल 13,967 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

आंध्र प्रदेश में 53 लोगों मौत हुई है, आंध्र प्रदेश में कुल 2647 मामले सामने आए हैं जबकि 1709 लोग ठीक भी हुए हैं।

तेलंगाना  में अब तक 45 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 1035 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1699 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

कर्नाटक में 41 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 1605 मामले दर्ज हुए हैं और 571 लोग ठीक हुए हैं।

पंजाब  में 39 मौतें हुई हैं, जबकि 1819 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 2028 है।

जम्मू-कश्मीर में अब तक 20 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 684 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1449 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

हरियाणा में 15 मौतें हुई हैं, जबकि 681 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 1031 है।

बिहार में अब तक 11 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 593 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1982 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

ओडिशा में अब तक 7 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 393 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1103 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

केरल और असम में चार-चार मौतें हुई हैं, केरल में 690 और असम में 203 मरीज़ कोरोना से संक्रमित है वहीं केरल में अब तक 510 जबकि असम में 54 लोग डिस्चार्ज भी हुए है।

झारखन्ड, केन्द्र-शासित प्रदेश चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन मौतें हो चुकी हैं। झारखंड में 290, चंडीगढ़ में 217 और हिमाचल प्रदेश में 152 मरीज़ कोरोना से संक्रमित है, जबकि झारखंड में 129,चंडीगढ़ में 139 जबकि हिमाचल प्रदेश में 59 डिस्चार्ज भी हुए है।

इसके आलावा उत्तराखंड और मेघालय  में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई हैं।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ो के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed