मौसम में ज़्यादा आद्रता और तापमान से ख़त्म हो जाता है कोरोना - अमेरिकी रिसर्च

by GoNews Desk 3 years ago Views 57427

Corona dissipated due to excess humidity and tempe
देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है लेकिन इस बीच अमेरिका से एक अच्छी ख़बर आ रही है। अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की साइंस एंड टेक डिविज़न ने एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस ज़्यादा आद्रता वाली जगहों पर जल्दी ख़त्म हो जाता है। इसके अलावा ये वायरस ज़्यादा तापमान में भी नहीं टिक सकता।
 
मसलन 20 फीसदी आद्रता वाली जगहों पर ये वायरस 15-20 घंटे तक बना रह सकता है। इसी तरह 40 फीसदी ज़्यादा आद्रता होने पर ये वायरस जल्दी ख़त्म हो जाता है।
 
देखिए इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं गोन्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ पंकज पचौरी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed