कोरोना लॉकडाउन: तीन ज़ोन में बांटे गए हॉटस्पॉट, देखिए स्वास्थ्य मंत्रालय की अपडेट

by GoNews Desk 4 years ago Views 3743

Corona Lockdown: Hotspots divided into three zones
कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 15 अप्रैल सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 11,439 पहुंची गई है और कुल एक्टिव मरीजों आंकड़ा 9,756 है। जबकि अब तक 377 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं 1,305 लोग ठीक भी हो गए हैं।

इसके अलावा वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ज़िला स्तर पर हॉटस्पॉट बंद किए जा रहे हैं। हॉटस्पॉट को तीन ज़ोन में बांटा गया है। इनमें हॉटस्पट ज़िले, नॉन हॉटस्पॉट ज़िले (लेकिन कोरोना के मामले हैं) और ग्रीन ज़ोन ज़िलों (जहां एक भी मामले नहीं) में बांटा गया है। 


देखिए गृह मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस...

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed